चिंतपूर्णी (अम्ब). राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस कार्यकाल में चिंतपूर्णी क्षेत्र में विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता की समस्याओं को हल करने के लिए तत्पर रही है. चिंतपूर्णी क्षेत्र का कोई ऐसा गांव नहीं बचा जहां विकास के लिए धन उपलब्ध न करवाया गया हो. सरकार की कोशिश रही है कि प्रदेश के हर एक वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ा जाए.
रविवार को करीब 69 लाख से बनने वाले सम्पर्क मार्ग नैहरी खालसा, रौनकी बैहल घंघरूही थड़ा से लडोली के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने के बाद विधायक कुलदीप कुमार ने उक्त बातें कहीं.
”विकास की गति को कयाम रखने के लिए कांग्रेस का साथ दे”
आगे उन्होंने कहा कि अब जनता का भी फर्ज बनता है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में विकास की गति को बरकरार रखने ले लिए कांग्रेस का साथ दे.
उन्होंने बताया कि विधायक बनने के बाद उनका एक ही लक्ष्य रहा है कि चिंतपूर्णी क्षेत्र को विकास के मॉडल के रूप में स्थापित किया जाए.