बिलासपुर(घुमारवीं). ग्राम पंचायत मोरसिंघी में शिवा हॉस्पिटल में शिवा मेडिकल कॉलेज के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्रबंध निदेशक शर्मा और चिकित्सा अधीक्षक डॉ हर्षा ने की.
इसमे विशेषज्ञ डॉ एसपी गांधी, डॉ आरके वर्मा, डॉ मनोज शर्मा, डॉ अनूप, डॉ विकास राणा, डॉ दीपिका ने 340 रोगियों का परीक्षण किया गया. इस शिविर में लोगों ने बीपी, शुगर, अनिद्रा, पथरी थाईराइड, एसिडिटी, मानसिक तनाव, पाचन, समस्यायें सबंधी रोग और स्त्री रोग सबंधी बीमारियों का मुफ्त इलाज कराये.
इस दौरान लोगों के हीमोग्लोबिन, शुगर और ईसीजी का टेस्ट भी मुफ्त किया गया. इस मौकेे पर चेयरमैन भगत राम शर्मा ने बताया की भविष्य में इस तरह की स्वास्थ्य जाॅच शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा. जिससे लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें.