बैजनाथ(कांगड़ा). स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार ने कहा कि उन्होंने कुछ विधानसभाओं के दौरे किए हैं, जिसमें उन्होंने देखा कि कांग्रेस सरकार ने केवल लुभावने वायदे ही किए हैं, बिना बजट की ही घोषणाएं कर दी गई हैं. मंत्री ने कहा कि हम आने वाले 100 दिनों में 100 एमबीबीएस डॉक्टरों आैर 1200 पैरामेडिकल कर्मचारियों को अलग-अलग ट्रेड के लिए भर्ती करने वाले हैं. पत्रकार वार्ता के दौरान मंत्री ने इसकी जानकारी बैजनाथ में शनिवार को दी.
बैजनाथ अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, अस्पताल में धूल फांक रही अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए क्या रेडियोलॉजिस्ट मिलेगा ? स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर सरकार की क्या नीति होगी ? इन प्रश्नों को लेकर पत्रकारवार्ता के दौरान पत्रकारों ने मंत्री विपिन परमार से सवाल किए. मंत्री ने इनका जवाब देते हुए कहा कि वह इसके लिए यहां के एसएमओ से जानकारी लेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ करना होगा वह विभाग द्वारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.
फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत
इससे पूर्व बैजनाथ के चौबीन चौक पर विधायक मुल्खराज प्रेमी की अगुवाई में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार का ढोल, पटाखे तथा फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष करण जंबाल, अनिल शर्मा, वीरेंद्र राणा, पवन चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे.