घुमारवीं (बिलासपुर). स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने रविवार सुबह घुमारवीं सिविल हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक राजेन्द्र गर्ग व सदर विधायक सुभाष ठाकुर भी उनके साथ थे. स्वास्थ्य मंत्री परमार ने हॉस्पिटल के सभी वार्डों में जाकर मरीजों का हाल पूछा तथा उनको दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जाना. इसके साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा हॉस्पिटल में मरीजों को दी जाने वाली 330 दवाइयों के बारे में भी जाना कि उनको कौन कौन सी दवाइयां मिल रही हैं तथा कौन सी नहीं मिल रही.
इस बारे उन्होंने सीएमओ ओरबीएमओ के साथ भी बात की. साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल में सफाई व्यवस्था पर भी कड़ा संज्ञान लिया. उन्होंने हॉस्पिटल में खराब पड़े पानी के कूलर व अन्य खराब पड़े सामान को तुरंत ठीक करने बारे दिशा निर्देश भी दिए, ताकि हॉस्पिटल में किसी भी मरीज को को असुविधा न हो.
स्वास्थ्य मंत्री ने जब विभागीय अधिकारियों से हॉस्पिटल में बने नवनिर्मित भवन के स्टेटस के बारे में पूछा तो अधिकारियों ने कहा कि अभी इसका 15 से 20 परसेंट तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ और जब इसके उद्घाटन बारे बातचीत की गई तो अधिकारियों द्वारा जब बताया गया कि इस भवन का उदघाटन पिछली सरकार में हो चुका है. जिससे स्वास्थ्य मंत्री हके बके रह गए कि आधे अधूरे भवन का उदघाटन कैसे हो सकता है.
इस अवसर पर स्थानीय विधायक राजेन्द्र गर्ग ने आधिकारियों से हॉस्पिटल में जिन जिन चीजों की जरूरत इस मौके पर उनके साथ हेमराज संख्यान राकेश चोपड़ा महेंद्र पाल रतवान राजेश शर्मा नवीन शर्मा प्रेमसागर भारद्वाज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.