शिमला. बीते शनिवार शाम को हिमाचल प्रदेश के चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पर भीषण भूस्खलन हुआ. यह भूस्खलन ढली क्षेत्र के पास हुआ. इस दौरान पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गिरा. जिस कारण मलबे के नीचे लगभग 7 गाड़ियां दब गयी हैं. हाईवे के साथ लगते मंदिर को भी काफी नुकसान हुआ है. लेकिन अभी तक किसी जान-माल के नुकसान होने की खबर नहीं है. हाईवे से सटे घरों के 3 परिवारों से 15 लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है. साथ ही दुकानदारों और राहगीरों को सतर्क कर दिया गया है. इस भूस्खलन के कारण सड़कों पर घंटों जाम लगा रहा.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही शिमला के डीसीपी रोहनचंद ठाकुर मौके पर पहुंच कर दुर्घटना स्थल का जायजा लिया. साथ ही मलबा हटाने के लिए उन्होंने जेसीबी मशीन लगवाई. उन्होंने बताया कि भूस्खलन के समय वहां कोई भी लोग मौजूद नहीं थे. उन्होंने बताया कि मलबे में अब भी गाड़ियां दबी हुई हैं और तीन घरों को काफी नुकसान हुआ है.
मालूम हो कि हिमाचल में कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिस कारण कई इलाकों में भूस्खलन हुआ है.