शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पिछले कुछ दिनों से धीमा पड़ा मानसून अब एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. प्रदेश में चार से सात जुलाई तक यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार नौ जुलाई तक मौसम खराब रहेगा.
पांच व छह जुलाई को भारी बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बादलनुमा रहा. राज्य के कई अस्पतालों में उल्टी, दस्त और बुखार के मरीजों की संख्या भी बढने लगी है. पिछले तीन दिनों से सिविल अस्पताल घुमारवीं में लोग डायरिया की शिकायत लेकर आ रहे है.
मानसून से प्रदेश को 274 करोड़ का नुकसान
मानसून की बारिश के कारण नुकसान का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. दस दिन में नुकसान का आंकड़ा 274 अरब पार हो गया है. इसमें जल शक्ति विभाग को 100.97, पीडब्ल्यूडी को 144.04, विद्युत बोर्ड को 91.84, बागबानी विभाग को 26.22 और शहरी विकास विभाग को 38.10 करोड़ की चपत लग चुकी है.
इस दौरान 28 लोगों की मौत और 63 लोग घायल हुए है. भू-स्खलन की दस, बादल फटने की एक और बाढ़ आने की दस घटनाएं हुई है.