हमीरपुर. आज सुबह से ही हो रही भारी बारिश ने राखी बांधने निकली बहनों को परेशान कर दिया है. जिले में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गई है. सड़कों पर पानी भरने से भारी जाम का भी सामना करना पड़ रहा है. रक्षा बंधन का त्यौहार होने के कारण बहनें अपने भाईयों के घर राखी बांधने निकली हैं, लेकिन भारी बारिश ने इस त्यौहार में खलल डाल दिया है . वहीं प्रशासन बारिश से निपटने में विफल साबित हो रही है.
मक्के की फसल का हुआ नुकसान
बारिश और तूफ़ान से किसान के फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. जिले के कई हिस्से में मक्के की लगभग आधी फसल बर्बाद हो गई है. भौटा, जाहू, सुजानपुर, बड़सर, बिझड़ी, धंगोटा, बाड़ा, दख्योड़ा, सठवीं,महारलए, बड़ाग्राम जमली, लफराण, धबीरी, कलवाल रैली, जजरी, चकमोह इत्यादि सहित अन्य आसपास के क्षेत्रों में मक्के की फसल बुरी तरह से नष्ट हो गई है.
कई सड़कें हुई बारिश के कारण प्रभावित
हमीरपुर जिला के कई गांवों में बारिश से घरों में पानी भी घुस आया है. वहीं बारिश के कारण हमीरपुर-रोपा बाया छबोट और पटलांदर-री-
उपमंडल में बस्सी से धमरोल वाया लझयाणी लिंक मार्ग भारी बारिश से अवरुद्ध हो गया है. इसके साथ ही सड़क में ल्हासे के साथ दो चील के पेड़ भी गिर गए हैं. इस कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. लोगों ने बताया मार्ग बंद होने से बसों की आवाजाही भी बंद हो गई है.