जयपुर: राजस्थान में मानसून के फिर एक्टिव होने के साथ ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. जोधपुर, उदयपुर संभाग के कई जिलों में बीती रात तेज बारिश हुई. इन जिलों में करीब 3 से 4 इंच तक पानी बरसा. मौसम विभाग ने राजस्थान में 10 जुलाई तक अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है.
वहीं, आज 4 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अरब सागर में गुजरात के तट के पास और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार मोइश्चर वाली हवाएं राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में पहुंच रही है.
पिछले 24 घंटे में राजसमंद में सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान बाड़मेर, जालोर, अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही समेत कई जिलों 2 इंच या उससे ज्यादा बरसात हुई. सबसे ज्यादा बरसात राजसमंद में 109MM दर्ज हुई. यहां आमेट, देवगढ़ में भी तेज बारिश के सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया.
7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर ने राजस्थान में 10-11 जुलाई तक राज्य में मानसून की अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है. 8 जुलाई को झुंझुनूं, बीकानेर, पाली जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि नागौर, जोधपुर, जालौर, हनुमानगढ़, चूरू, बाड़मेर, सिरोही, राजसमंद और जयपुर में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि शेष अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है.
9 जुलाई को सिरोही, पाली, उदयपुर, जालौर के लिए अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि अजमेर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, बीकानेर और बाड़मेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
10 जुलाई को पाली, हनुमानगढ़, सिरोही के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि नागौर, जालौर, उदयपुर, सीकर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, कोटा, झुंझुनूं, जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर में येलो अलर्ट जारी किया है.