शिमला: प्रदेश में फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कई भागों में 15 व 16 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 19 जुलाई तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है. आज सुबह भी राजधानी शिमला व अन्य भागों में बारिश हुई.
पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी
मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी और दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है. विभाग के अनुसार मौसम के संबंध में जारी की गई यातायात सलाह का पालन करें. उन इलाकों में जाने से बचें, जहां अक्सर जलभराव की समस्या रहती है. नदी-नालों से दूर रहें.
अपने गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले सड़क पर ट्रैफिक जाम का पता करें. असुरक्षित स्थानों में न रहें. बारिश, हिमस्खलन व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और ऊपरी पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करें. खराब मौसम में ट्रैकिंग करना व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाना खतरनाक हो सकता है.
अभी भी सैकड़ों सड़कें, बिजली ट्रांसफार्मर व जलापूर्ति योजनाएं ठप
गुरुवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में 1018 सड़कें यातायात के लिए बाधित थीं. इसके अलावा 2498 बिजली ट्रांसफार्मर व 1244 जलापूर्ति स्कीमें ठप पड़ी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 48 घंटों के भीतर पहाड़ की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए कुल्लू जिले में अस्थायी तौर पर बिजली, पानी व संचार सेवाओं को बहाल कर दिया है. इसके साथ ही करीब 70 हजार में से 60 हजार पर्यटकों को भी सुरक्षित निकाल लिया है. उन्होंने बाढ़ से प्रभावित थुनाग में भी नुकसान का जायजा लिया.