शिमला. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बुधवार को शिमला के समीप ढली बाईपास सड़क पर हेलिपोर्ट की आधारशिला रखी. इसके निर्माण पर 7 करोड़ रुपये खर्च होंगे. हैलीपोर्ट में दो हैलीकॉप्टरों के उतरने की सुविधा होगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हैलीपोर्ट से राज्य में पर्यटन बढ़ेगा. मुख्यमंत्री ने चियोग के तुंगेश में राजकीय डिग्री कॉलेज का लोकार्पण किया और इस कालेज को सरकार के नियंत्रण में ले लिया.
वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. उन्होंने थरमाटी कैंची (फागू) में सब्जी मण्डी की आधारशिला भी रखी. इसके साथ ही उन्होंने चियोग वाईपास सड़क की भी आधारशिला रखी.
मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग के विज्ञान खण्ड का उद्घाटन भी किया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि राज्य में प्रत्येक बच्चे को उसके घर के पास उच्च शिक्षा सुविधा उपलब्ध करवाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है.मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत सतोग के कौंती में कौंतीपुल का भी उद्घाटन किया. बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स तथा स्थानीय विधायक अनिरूद्ध सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे.