हमीरपुर. जिले के बाल स्कूल खेल मैदान में खिलाड़ी हर दिन जख्मी हो रहे है. खेल मैदान में जगह-जगह गड्ढे बने हैं और बीच-बीच में बजरी भी पड़ी है। मैदान के इतने बुरे हाल होने के बावजूद खिलाड़ी यहां प्रेक्टिस करने को मजबूर हो हैं. मैदान में बिखरी बजरी किसी भी वक्त खिलाड़ियों के लिये जानलेवा साबित हो सकती है। इससे पहले भी कई खिलाड़ियों को हाथ-पैर में चोट आयी है।
हिमाचल ओलंपिक खेलो के समय इस मैदान पर बजरी फेकी गई थी. उस दिन के बाद से इसे साफ नही करवाया गया. खिलाड़ियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मैदान को जल्द से जल्द साफ करवाया जाए.
इसी मैदान में अपनी टीम के साथ अभ्यास करने वाले कोच पूर्ण चंद ने कहा कि हमीरपुर के बाल मैदान में बजरी होने के कारण कोई भी खिलाड़ी अच्छे से अभ्यास नहीं कर पा रहा है. इसलिये प्रशासन से अपील की है कि वह जल्द से जल्द इस मैदान को साफ करवाए. जिससे खिलाडियों को कोई परेशानी ना झेलनी पड़े .