सोलन(अर्की). राज्यस्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में धर्मशाला के राजकीय उच्च विद्यालय बातल की छात्राओं ने समूह गान और लोकनृत्य में जिला सोलन का प्रतिनिधत्व किया. इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दोनों ही प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल किया.
इस अवसर पर इन छात्राओं का विद्यालय पहुंचने पर ग्रामवासियों और स्कूल स्टाफ ने गर्मजोशी से स्वागत किया. मुख्य अध्यापक रूप राम शर्मा ने इस अवसर पर बच्चों, अध्यापक और ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि सुविधाओं और संसाधनो के अभाव के बावजूद भी प्रतिभाशाली छात्राओं द्वारा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करना उच्च विद्यालय बातल और जिला सोलन के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.