सिरमौर (नाहन). शिलाई क्षेत्र के नेडा पाटनी में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ जब सड़क का पूजन कर कार्य शुरू करने पहुंचे कांग्रेसी नेताओं को वन विभाग ने सड़क पर जेसीबी लगाने से रोक दिया.
गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बीजेपी विधायक बलदेव तोमर व वन विभाग अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि कुछ समय बाद विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया.
कांग्रेसी नेता हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि क्षेत्र के विधायक आए दिन विकास कार्य में अड़चनें पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लोकप्रियता बीजेपी विधायक से बर्दाश्त नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि सहयोग देने की बजाय बीजेपी विधायक विकास कार्यों का विरोध करते हैं. उन्होंने बताया कि “सड़क निर्माण को लेकर वन विभाग से पहले ही एनओसी मिल चुकी है. विधायक द्वारा विभाग को गुमराह कर काम रुकवाने का प्रयास किया जा रहा था.”