नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार भारत में इस साल 15 लाख से ज्यादा नए टीबी मरीजों की पहचान की गई है. दूनिया भर में टीबी की राजधानी भारत का माना जाता है. भारत सरकार की तरफ से देशभर में कई साल से टीबी को लेकर कई मुहिम चल रही है जिससे टीबी के मरिजों का पता लगाया जा रहा. उत्तर प्रदेश में टीबी के सबसे ज्यादा मरीज सामने आये हैं. इनकी संख्या तकरीबन ढाई लाख है.
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 15लाख से ज्यादा मरीज मिले हैं. इनमें से 12 लाख से ज्यादा मरीजों की पहचान सरकारी अस्पतालों से हुई है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों से 3 के करीब मरीज मिले हैं. अब भारत में टीबी के मराजों की संख्या 35 लाख से ज्यादा हो गई है.
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार जल्द ही टीबी के मरीजों के इलाज में आर्थिक मदद भी करने जा रही है. मरीजों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग भी शुरू हो चुकी है, जहां जिले से लेकर राज्य तक की स्थिति के बारे में देखा जा सकता है. केंद्र सरकार टीबी के मरीजों को राहत देने के लिए जल्द ही देशभर के 35 लाख मरीजों को हर महीने 500 रुपये की आर्थिक मदद करेगी.