मंडी(जोगिंद्रनगर). विधानसभा क्षेत्र जोगिंद्रनगर में नामांकन पत्र दर्ज करवाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है. चुनाव में सफलता के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. विपक्षियों के किले में सेंध लगाने की भी भरपूर कोशिशें जारी हैं.
कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल होने का दावा कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस भी भाजपा के कार्यकर्ताओं को अपनी तरफ मिलाने का दावा कर रही है. अभी तो चुनाव शुरू हुआ है. लेकिन, इस प्रकार से क्षेत्र में हो रहे फेरबदल को जनता किस नजर से देखेगी और कहां किसे कितना फायदा होगा, यह तो समय ही बताएगा.
भाजपा का दावा
भाजपा के मंडल महामंत्री अजय सकलानी ने जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा प्रतिनिधि गुलाब सिंह ठाकुर के चुनाव प्रचार के दौरान जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में चौंतड़ा बीडीसी के उपाध्यक्ष सुरजीत कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस अध्यक्ष बबल राठौर, द्राहल पंचायत की प्रधान मंजुला शर्मा, रोपा-पधर के प्रधान राकेश कुमार, कबीर पंथ युवा समाज सुधार जोगिंद्रनगर के पंकज, और गरोड़ू के रवि कुमार सहित अनेकों अन्य पदाधिकारियों ने भाजपा की नीतियों और केंद्र के विकासात्मक कायक्रमों पर विश्वास जताते हुए कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने की घोषणा की है. भाजपा में शामिल हुए इन सभी नेताओं का भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर ने हार पहनाकर उनका स्वागत करते हुए कहा कि इससे भाजपा को और अधिक मजबूती मिली है.
कांग्रेस का दावा
इसी प्रकार से ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरुशरण परमार ने जानकारी देते हुए कहा कि शक्ति केंद्र लड-भडोल के सह-सचिव चमेल राजपूत, लांगणा के कैप्टन रमेश कुमार, साधूराम, बसाही के ठाकुर सिंह, जगदीश, सेवानिवृत थलिया राम, प्रताप सिंह, सुधार समिति बसाही के प्रधान चौधरी राम ठाकुर और राजेंद्र ठाकुर ने भाजपा छोड़ते हुए कांग्रेस का दामन थामा है और कांग्रेस प्रत्याशी जीवन ठाकुर की जीत सुनिश्चित करने के लिए आगे आए हैं.