हमीरपुर. विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत 9 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए आज जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से पोलिंग पार्टियों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सामग्री, ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनें प्रदान कर संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया.
38-हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 93 मतदान केंद्र हैं, जिसके लिए 108 मतदान दलों को निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सदर हमीरपुर अरिंदम चौधरी ने चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सामग्री, ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनें प्रदान कर संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया.
उन्होंने बताया कि पोलिंग दलों को अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचने के लिए बसों का भी पर्याप्त प्रबंध किया गया है. उन्होंने बताया कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 108 पीठासीन तथा 108 ही सहायक पीठासीन अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया के लिए तैनात किया है. इसी प्रकार प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए तीन-तीन मतदान अधिकारी चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए तैनात किए गए हैं.
इसके अतिरिक्त चुनाव के दौरान चुनाव से संबंधित प्रक्रिया पर हर वक्त कड़ी नजर रखने के लिए 19 माईक्रो आब्जर्वर की भी तैनाती की गई है. 18 मतदान दलों को आरक्षित रूप में रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी सेवाएं ली जा सकें.
भोरंज
इसी प्रकार 36-भोरंज (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र में आरओ नरेंद्र चौहान ने 99 मतदान दलों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सामग्री, ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनें प्रदान कर संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 21 मतदान दलों को आरक्षित मतदान दल के रूप में रखा गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर इनकी सेवाएं ली जा सकें.
सुजानपुर
37 सुजानपुर में रिटर्निंग अधिकारी विजय धीमान ने 103 मतदान पार्टियों के 599 कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सामग्री, ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनें प्रदान कर रवाना किया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान दल में 5-5 अधिकारी तैनात किए गए हैं तथा 20 मतदान दलों को रिजर्व रखा गया है तथा पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है.
बड़सर
इसी प्रकार 39- बड़सर विधानसभा क्षेत्र के तहत रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बड़सर धनवीर ठाकुर ने 110 मतदान दलों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सामग्री, ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनें प्रदान कर संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 22 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व रखा गया है, जिनकी जरूरत पड़ने पर सेवाएं ली जा सकती हैं.
नादौन
इसी प्रकार 40-नादौन विधानसभा के अंतर्गत निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नादौन अमित मैहरा ने 120 मतदान केंद्रों के लिए 600 मतदानकर्मियों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सामग्री, ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनें प्रदान कर संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया. उन्होंने बताया कि चुनावों को स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिए विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी पोलिंग स्टेशनों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है.