शिमला. हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर, 2017 को होने वाले आम विधानसभा चुनाव के दौरान 68 विधानसभा क्षेत्रों में 50,25,941 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 49,88,367 आम मतदाता तथा 37,574 सेवारत मतदाता शामिल हैं. प्रदेश में शान्तिपूर्ण, स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए विस्तृत प्रबंध किए गए हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने कहा कि कुल 50,25,941 मतदाताओं में 25,68,761 पुरूष मतदाता, 24,57,166 महिला मतदाता, 14 थर्ड जेंडर मतदाता, 37,440 पुरूष सेवारत मतदाता तथा 134 सेवारत महिला मतदाता शामिल हैं.
कहां कितने मतदाता
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला चम्बा में कुल 3,53,500 मतदाताओं में 3,51,966 आम मतदाता तथा 1,534 सेवारत मतदाता शामिल हैं जबकि जिला कांगड़ा में कुल 11,95,100 मतदाताओं में 11,83,258 आम मतदाता तथा 11,842 सेवारत मतदाता शामिल हैं. जिला लाहौल-स्पीति में कुल 23,231 मतदाताओं में 22,995 आम मतदाता तथा 236 सेवारत मतदाता शामिल हैं.
मंडी में 7,63,001
इसी प्रकार जिला कुल्लू में कुल 2,91,971 मतदाताओं में 2,91,442 आम मतदाता तथा 529 सेवारत मतदाता शामिल हैं. जिला मंडी में कुल 7,63,001 मतदाताओं में 7,56,046 आम मतदाता तथा 6,955 सेवारत मतदाता शामिल हैं. जिला हमीरपुर में कुल 3,80,633 मतदाताओं में 3,75,439 आम मतदाता तथा 5,194 सेवारत मतदाता शामिल है. जिला ऊना में कुल 3,94,923 मतदाताओं में 3,91,338 आम मतदाता तथा 3,585 सेवारत मतदाता शामिल है.
शिमला में 5,42,667
जिला बिलासपुर में कुल 2,98,822 मतदाताओं में 2,96,541 आम मतदाता तथा 2,281 सेवारत मतदाता शामिल हैं. जिला सोलन में कुल 3,75,765 मतदाताओं में 3,73,959 आम मतदाता तथा 1,806 सेवारत मतदाता शामिल हैं. इसी प्रकार जिला सिरमौर में कुल 3,50,938 मतदाताओं में 3,49,040 आम मतदाता जबकि 1,898 सेवारत मतदाता शामिल हैं. जिला शिमला में कुल 5,42,667 मतदाताओं में 5,41,325 आम मतदाता तथा 1,342 सेवारत मतदाता शामिल हैं. जिला किन्नौर में कुल 55,390 मतदाताओं में 55,018 आम मतदाता 372 सेवारत मतदाता शामिल हैं.
14-सुलह में 96,145
जिला चम्बा के 3-चंबा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 75,289 मतदाता हैं जिनमें 75,126 आम मतदाता तथा 163 सेवारत मतदाता शामिल हैं. जिला कांगड़ा के 14-सुलह विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 96,145 मतदाता हैं जिनमें 95,064 आम मतदाता तथा 1,081 सेवारत मतदाता शामिल हैं. जिला कुल्लू के 23-कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 81,653 मतदाता हैं, जिनमें 81,462 आम मतदाता तथा 191 सेवारत मतदाता शामिल हैं. जिला मंडी के 31-जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 90,750 मतदाता हैं जिनमें 89,506 आम मतदाता तथा 1,244 सेवारत मतदाता शामिल हैं.
40-नादौन में 86,279
जिला हमीरपुर के 40-नादौन विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 86,279 मतदाता हैं, जिनमें 85,432 आम मतदाता तथा 847 सेवारत मतदाता शामिल हैं. जिला ऊना के 43-हरोली विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 81,198 मतदाता हैं जिनमें 80,468 आम मतदाता तथा 730 सेवारत मतदाता शामिल है. जिला बिलासपुर के 47-घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 81,460 मतदाता हैं जिनमें 80,765 आम मतदाता तथा 695 सेवारत मतदाता शामिल हैं.
अर्की में 84,987
जिला सोलन के 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 84,987 मतदाता हैं जिनमें 84,560 आम मतदाता तथा 427 सेवारत मतदाता शामिल हैं. जिला सिरमौर के 58-पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 75,310 मतदाता हैं जिनमें 74,938 आम मतदाता तथा 372 सेवारत मतदाता शामिल हैं. जिला शिमला के 61-ठियोग विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 78,540 मतदाता हैं जिनमें 78,267 आम मतदाता तथा 273 सेवारत मतदाता शामिल हैं.
प्रदेश में 14-सुलह विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 96,145 मतदाता तथा 21-लाहौल-स्पीति में न्यूनतम 23,231 मतदाता हैं.