मंडी/कांगड़ा(सरकाघाट/धर्मपुर/बैजनाथ). हिमाचल विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए बुजुर्ग भी किसी से पीछे नहीं हैं. जहां नौजवानों में मतदान के लिए उत्साह देखा जा रहा रहा है वहीं बुजुर्ग भी किसी से पीछे नहीं हैं. उम्र ज्यादा होने के बावजूद भी बुजुर्ग पोलिंग बूथ पर किसी के सहारे मतदान करने पहुंच रहे हैं. वह लोकतंत्र के इस पर्व में पीछे रहना नहीं चाहते.
बेहतर समाज बनाने का जज्बा हो और लोकतंत्र मजबूत बनाने का इरादा हो तो बढ़ती उम्र भी इनके वोट डालने के हौसले को नहीं डिगा सका. ऐसा ही देखने को मिला मंडी जिले के सरकाघाट में 101 साल के अमर सिंह में वोट डालने का उत्साह साफ दिखाई दिया. यह सुबह ही अपनों के साथ पोलिंग स्टेशन पहुंच गए. जहां इन्होने मतदान किया.
दिव्यांग भी पहुंचे वोट डालने
वहीं धर्मपुर के बर्छवाड़ में दिव्यांग डॉ चतुर्भुज भी सुबह ही वोट डालने पहुंच गए. उनमें भी वोट डालने का उत्साह साफ देखा जा सकता था. वह भी मतदान करने किसी से पीछे रहना नहीं चाहते थे.
ये भी नहीं हैं किसी से पीछे
वहीं कांगड़ा में बैजनाथ के कस्बा पपरोला के 101 साल के बुजुर्ग शाली राम ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. एक हाथ में डंडा, अपनों का सहारा और उससे कहीं ज्यादा वोट डालने का उत्साह शाली राम को मतदान स्थल तक ले गया. उनका वोट डालने के उत्साह में उम्र भी बाधा नहीं डाल सकी.
चुनाव आयोग ने भी लगातार यह प्रयास किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करने पहुंचे और लोगों को मतदान स्थल पर किसी भी तरह की परेशानी न हो.