मंडी(धर्मपुर). धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के लगेंहड़ और सरी तक अभी तक सड़क सुविधा न होने के कारण बुजुर्गों और बीमार लोगों को पालकी तथा पीठ पर उठाकर लाना पड़ा और उनकी उम्र भी उन्हें वोट डालने के अधिकार से दूर नहीं रख पाई.
सरी पंचायत के पोङ्क्षलग बूथ सरी में गोविन्द गुलेरिया 93 वर्ष, पूर्वू देवी उम्र 85 वर्ष, महाजन राम उम्र 90 वर्ष, सावित्री देवी उम्र 86 वर्ष, सतं राम उम्र 90 वर्ष और लगेंहड़ पंचायत के लगेंहड़ पोलिंग बूथ पर दुर्गी देवी उम्र 96 वर्ष, महन्तु देवी उम्र 94 वर्ष, रेनकू देवी उम्र 94 वर्ष, बेलाराम उम्र 90 वर्ष को पालकी पर उठाकर पोलिंग बूथ तक लाया गया.
वहीं बारल गांव की वीना देवी अपने एक माह के बच्चे के साथ वोट डालने पोलिंग स्टेशन लगेंहड़ तक पंहुची. वोट के लिए महिलाओं व बुजुर्गों का जुनून देखने वाला रहा. क्षेत्र के दोनों बूथ सड़क से दूर है और यहां बुजुर्गों व बीमार लोगों को बड़ी मुश्किल से पहुंचाया जाता है. लोगों ने इस बारे में कई बार मांग भी उठाई थी कि पोलिंग बूथ को या तो बदल दिया जाये या फिर यहां तक सड़क सुविधा प्रदान की जाये, लेकिन किसी ने भी कोई परवाह नहीं की और लोगों को पालकी व पीठ पर उठाकर बुजुर्गों व बीमार लोगों को पोलिंग स्टेशनों तक पंहुचाना पड़ा.
सरी पोलिंग बूथ सड़क से करीब आधा किमी दूर पड़ता है और जो रास्ता वहां के लिए है, वह भी बहुत खराब है. वहां बुजुर्ग व बीमार लोग आ जा नहीं सकते है. लगेंहड़ पोलिंग बूथ सड़क से करीब 300 मीटर की दूरी पर है और वहां के लिए खड़ी
चढ़ाई है, जिसके कारण बुजुर्गों व बीमार लोगों को जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है.
वहीं भरौरी पंचायत के पोलिंग बूथ भरौरी में 105 वर्षीय मथुरा देवी ने अपना वोट डाला. उन्हें उनके पोते प्रवीण कुमार अपने साथ वोट डलवाने के लिए साथ लाये. भरौरी पोलिंग बूथ में ही मलारू देवी उम्र 92 वर्ष व टभी देवी उम्र 95 वर्ष, भूरी देवी उम्र 96 वर्ष ने भी अपना वोट डाला. समौड़ पंचायत के पोलिंग बूथ सकोह में पंजकू राम 96 वर्ष, भ्रेवतू राम गांव सकोह 92 वर्ष, चिंती देवी उम्र 90, व बंसती देवी उम्र 92 वर्ष ने भी पोलिंग बूथ पहुंचकर अपना वोट डाला.