बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के चुनावी समर में अब पंजाब के कई योद्धा भी कूद चुके हैं और अपने प्रत्याशियों के लिए चुनावी जनसभाएं कर माहौल तैयार करने में लगे हैं. पंजाब में अकाली-भाजपा सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे मनोरंजन कालिया भाजपा के लिए बिलासपुर में भाजपा प्रत्याशी सुभाष ठाकुर के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.
वहीं पंजाब कांग्रेस महासचिव विधायक गुरकीरत सिंह, विधायक पेहल लखबीर लक्खा और राजनीतिक महासचिव पंजाब रणजीत सिंह, विधायक बम्बर ठाकुर के लिए चुनाव प्रचार में लगे हैं.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मनोरंजन कालिया ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश की सबसे भ्रष्ट सरकार है और कानून व्यवस्था की इस प्रकार धज्जियां उड़ी है, जिनमें गुड़िया कांड ने प्रदेश का सिर शर्म से झुका दिया और आज भी गुड़िया के कातिल खुलेआम घूम रहे हैं. जबकि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के जो बयान दिए हैं वह शर्मसार करने वाले हैं.
जबकि दूसरी तरफ पंजाब कांग्रेस के महासचिव विधायक गुरकीरत सिंह मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को सातवीं बार मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहते हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री को सातवीं बार भी प्रदेश की सत्ता सौंपी जाए, ताकि विकास की गति तेज हो सके.