मंडी(सरकाघाट). आगामी 9 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से 81808 मतदाता प्रत्याशी उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करेंगे. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उनमें 41510 महिला मतदाता हैं, जबकि पुरुषों की संख्या 40298 है. इस प्रकार महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है.
समूचे विधानसभा चुनाव में 107 मतदान केंद्र स्थापित किये गए हैं और उनमें से 10 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. जिनमें सरकाघाट, रीसा, खुड्डी खाहन, दरकोहली, जमनी, भांबला, मटियारा, कोट हटली, और समैला हैं.
हर छोटी-बड़ी जनसभाओं की वीडियोग्राफी की जा रही है. संवेदनशील बूथों पर चुनाव आयोग की पैनी नज़र रहेगी और पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. जो रात-दिन हर स्थान पर निगरानी कर रही है. विधानसभा क्षेत्र में आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया है. एसडीएम ने क्षेत्र के लोगों से सहयोग करने का आग्रह किया है.