शिमला. जिले के समस्त मतगणना केंद्रो पर 18 दिसंबर को होने वाली मतगणना के दौरान विद्युत की आपूर्ति तथा टेलीफोन सेवा की सुनिश्चितता बनाए रखने के लिए बैठक हुई. जिसमे जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने विद्युत बोर्ड तथा भारत संचार निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की.
रोहन चंद ठाकुर ने विद्युत बोर्ड तथा बीएसएनएल अधिकारियों को जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बिना किसी रुकावट के मतगणना कार्य को पूरा करवाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करवाने को कहा.
उन्होंने बताया कि जिले के समस्त उपमंडलाधिकारियों के साथ 16 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे वेब कास्टिंग का ट्रॉयल किया जाएगा. जिले में प्रत्येक मतगणना केंद्र की वेब कास्टिंग की जाएगी.
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोट्रोकॉल डॉ.पंकज ललित, अधीक्षण अभियंता वाणिज्य हि.प्र.राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड एनपीगुप्ता, एस.डी.चांदला, एसडीई वाणिज्य बीएसएनएल, सीमा शर्मा, अनिल मोहिल, एसडीई वाणिज्य बीएसएनएल, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा उपस्थित थे.