मंडी(सरकाघाट). हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर जगह-जगह जागरुकता अभियान चलाये जा रहे हैं. इसी को लेकर सरकाघाट के रिटर्निंग अधिकारी सुरेश जसवाल ने मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे 9 नवंबर को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले, ताकि इससे लोकतंत्र सुदृढ़ रहे. मतदाता जागरुकता के लिए डेमोक्रेसी वैन भी चलाई जा रही है जो लोगों को वोट करने के फायदे गिना रही है.
उन्होंने वीवीपैट को लेकर भी जानकारी देते हुये बताया कि वोटिंग कम्पार्टमेंट होगा जिसमें वीवीपैट मशीन लगाई जायेगी. वीवीपैट से जब मतदाता वोट डालेंगे, उसके बाद स्क्रीन पर 7 सेकेंड के लिये दिखाया जायेगा कि वोट किसे पड़ा है. इससे मतदाता को सुनिश्चित हो जायेगा कि उसका वोट उसी प्रत्याशी को गया है जिसको उसने वोट किया है.
उन्होंने यह भी बताया कि इस मशीन से वोट की गोपनीयता भी बनी रहती है. साथ ही पोलिंग बूथ और वोटिंग कम्पार्टमेंट में कैमरा या मोबाइल उपकरण ले जाना किसी भी सूरत में सख्त मना है. अगर ऐसा होता है तो गोपनीयता भंग करने की सजा का प्रावधान भी है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित डेमोक्रेसी वैन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिये जागरूक किया जा रहा है.