नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिये मतदान 9 नवंबर को शुरू हो चुके हैंं. इस मतदान में वोटर ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा लें इसके लिये चुनाव आयोग ने एक नई पहल की है. इस पहल की शुरुआत सोशल मीडिया पर की गई जो इस बार के चुनाव में सबसे बड़ा माध्यम बनी है.
वोट करें और शेयर करें
चुनाव आयोग ने हिमाचल वासियों को जागरुक करने और वोट डालने के लिए फेसबुक के जरिए एक नोटीफिकेशन भेज रहा है. जिसका नाम “Himchal pradesh assembly legislative election 2017″ है. इसमें वोटरों से अपने बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की जा रही है. साथ ही वोट करने के बाद यह स्टेटस शेयर करने की भी अपील की जा रही है.
हिमाचल के लिये यह पहली बार है जब सोशल मीडिया को इतना उपयोग हो रहा और साथ पहली बार हिमाचल के लिए चुनाव आयोग ऐसी कोई मुहीम चला रहा हो. इसे लेकर वोटर भी काफी उत्साहित भी हैं और बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी ले रहे है.
लोगों ने भी शुरू किए पेज और इवेंट
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कई ऐसे भी पेज चलाये जा रहें जिससे वहां के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा. जैसे किसी इंवेट में जाने के लिये पेज बनाये जाते है और इससे यह जांचा जाता है कि कौन-कौन ऐसे लोग है जो उस कार्यक्रम में जाने की दिलचस्पी रखता है. ठीक उसी तरह यह इस बार के हिमाचल विधानसभा में चुनाव में भी कई तरह के पेज बनाये गये है. इसे कई नाम (हिमाचल चुनाव, हिमाचल विधानसभा) जैसे कई नामों से चलाये जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इसका हिस्सा भी बन रहे हैं.
पिछले कुछ समय से हिमाचल में सोशल मीडिया या यूं कह लें डिजिटल माध्यम का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा कर रहा है. 5 साल पहले देखें तो ऐसा नहीं था लेकिन इस बार चुनाव के दौरान देखे तो नेता, उम्मीदवार, आम जनता, पार्टियां सभी लगातार सोशल मीडिया सहारा ज्यादा से ज्यादा ले रहे है और साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोग भी इससे जुड़ने की कोशिश भी कर रहें है.