चंबा(भरमौर). भरमौर हड़सर कुगति मार्ग पर एक मोटर साइकिल के गहरी खाई में गिर जाने से एक साधु की मौत हो गयी. पशुपति नाथ गिरी अपने नए खरीदे मोटर साइकिल को चलाना सीख रहा था. पशुपति पिछले 12 वर्षों से हड़सर और शिव घराट में ही रहता था.
बीती रात को गहरी खाई में मोटर साईकिल सहित गिर जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. सुबह लोगों द्वारा देखे जाने के बाद हड़सर प्रधान ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घटना स्थल पर जा कर शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने आई पी सी की धारा 279 तथा 304 ऐ के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.