भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने उन खबरों को महज एक अफवाह बताया,जिसमें यह कहा जा रहा है कि भाजपा नगर निगम चुनाव शिमला में चुने गये पार्षदों को शिमला ले गई है. मीडिया से बात करते हुए सत्ती ने बताया कि भाजपा समर्थित सभी पार्षद अपने घरों में हैं. भाजपा क्यों उन्हें चंडीगढ़ ले जाएगी. अगर कोई अपने कार्य से चड़ीगढ़ जा रहा है तो हम उसे नहीं रोक सकते.
उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में जीत के बाद हमारे नेता और कार्यकर्ता राज्य में शुरू होने वाले परिवर्तन यात्रा में व्यस्त हैं. वहीं सोशल मीडिया पर कांग्रेस के द्वारा जिस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है वह तथ्यहीन है और कांग्रेस अब इसे ही फ़ैलाने में रहेगी , जबकि भाजपा मेयर-डिप्टी मेयर दोनों कुर्सी पर काबिज हो जाएगी. उन्होंने कांग्रेस के द्वारा किये जा रहे दावे को शर्मनाक बताया, जिमसें कांग्रेस मेयर और डिप्टी मेयरकी कुर्सी पर कब्जा करने की बात कह रही है.