सोलन. हिमाचल प्रदेश में गैर सरकारी तौर पर मनाए जाने वाले मेलों में सबसे बड़े कार्यक्रम के तौर पर प्रसिद्ध 15वें हिमाचल उत्सव की पहली संध्या का आगाज बड़े जोश के साथ किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त सोलन राकेश कंवर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शरीक हुए. वहीं ग्रीन हिल्स कॉलेज के चेयरमैन किरपाल सिंह पसरीचा बतौर विशिष्टअतिथि शामिल हुए.
संस्कृति व प्रतिभा संरक्षण के साथ-साथ यह उत्सव ग्रामीण कारीगरों व लघु उद्योगों सहित पारम्परिक व्यजंनो को भी बाजार में उपलब्ध करवा रहा है. मेले में जहां बाहरी राज्यों से आये कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. वहीं ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज के कलाकारों और स्कूल के बच्चों ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया.
इस मौके पर किरपाल सिंह पसरीचा ने डायनमिक इण्डिया युवा मंडल की सराहना करते हुए कहाकि हिमाचल उत्सव पिछले 15 वर्षों से संस्था आयोजित करती आ रही है. जिसमें स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है ओर कला क्षेत्र में अपना भविष्य तलाश रहे कलाकारों को एक नई पहचान भी मिलती हैuf