धर्मशाला. विश्व प्रसिद्ध रेसलर द ग्रेट खली और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मुलाकात शनिवार को धर्मशाला के सर्किट हाउस में हुई. हिमाचल प्रदेश में डब्ल्यूडब्ल्यूई की तैयारियां हो रही है, इसी बीच खली से सीएम की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
बतादें कि मंडी के पड्डल मैदान में अप्रैल महीने में विश्व के कई प्रसिद्ध रेसलर आएंगे और फाइट करेंगे. खबर तो यह भी है कि खली ने फाइट करने की हामी भी भर दी है. माना जा रहा कि सीएम ने दलीप सिंह राणा ‘द ग्रेट खली’ से प्रदेश में सम्बंधित खेलों को लेकर चर्चा की गई है.
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के धीरैना गांव से सम्बन्ध रखने वाले दलीप सिंह पेशेवर कुश्ती प्रतियोगिता में अण्डरटेकर को परास्त कर मशहूर हुए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रेसलिंग चेम्पियनशिप के आयोजन से न केवल राज्य का नाम रोशन होगा, बल्कि इस प्रतियोगिता से एकत्र धन का अधिकतम हिस्सा मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा.
कुश्ती प्रदर्शन के प्रस्ताव को मंजूरी
मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में मेगा कुश्ती प्रदर्शन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. बता दें कि इस मेगा प्रदर्शन में प्रसिद्ध रेसलर भाग लेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के इच्छुक हैं, लेकिन यह चिन्ताजनक है कि पिछली कांग्रेस सरकार ने खेलों को गम्भीरता से नहीं लिया और न ही इस प्रकार के प्रस्तावों पर कोई कदम उठाए. मुख्यमंत्री ने खेल मंत्री श्री गोविन्द ठाकुर को राज्य में रेसलिंग चैम्पियनशिप के आयोजन करने के लिए आगे बढ़ने को कहा. उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.