जयसिंहपुर(कांगड़ा). अपने कांगड़ा दौरे के तीसरे दीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के शिवनगर इलाके में जनसभा को संबोधित किया और कई घोषणायें कीं. मुख्यमंत्री ने जयसिंहपुर के शिवनगर में डिग्री कॉलेज के लिए पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की और इसके लिए जमीन देने के लिए विष्णु शर्मा का आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने जयसिंहपुर की कोतलू तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अगले सत्र से विज्ञान कक्षाएं शुरू करने की भी घोषणा की.
उन्होंने कहा कि इन चुनावों में भाजपा सरकार आ रही थी ये सबको पता था लेकिन प्रदेश के दो सबसे बड़े जिलों- कांगड़ा और मंडी ने सुनिश्चित किया कि कांग्रेस का बिलकुल सफाया हो जाये, और इसलिए वे यहाँ की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हर पांच साल में प्रदेश में दूसरी पार्टी की सरकार बनने के ट्रेंड को बदलना चाहते हैं और भाजपा जनता के आशीर्वाद से अगले 20 साल तक राज करने की कोशिश करेगी.
मुख्यमंत्री ने बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम में 10 करोड़ रुपये देने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों की जरूरते पूरी करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण संभव हो सकेगा, और उन्हें रोजगार के अवसर मिल सकेंगे.
याद किये गए पालमपुर के सपूत परमवीर सोमनाथ शर्मा
मुख्यमंत्री ने पालमपुर में धाड क्षेत्र के निवासी भारत के प्रथम परमवीर चक्र विजेता सोमनाथ शर्मा को भी उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. उन्होंने संत रविदास जयंती पर भी प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दीं. उन्होंने गुडिया हेल्प लाइन, शक्ति बटन, और वन माफिया के खिलाफ टोल फ्री ‘होशियार’ हेल्पलाइन लांच करने की बात भी की.
जयसिंहपुर और पालमपुर को मिली कई सौगातें
पिछली सरकार द्वारा डी-नोटिफाई कर दी गयी आलमपुर से हरसीपट्टन सड़क को पुनः प्रमुख जिला सड़क का दर्जा देने की भी उन्होंने घोषणा की. साथ ही, पांच पंचायतों को लाभान्वित करने वाली आलमपुर और लम्बगांव की लिफ्ट वाटर सप्लाई योजना के लिए 8.5 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि देने का भी उन्होंने ऐलान किया. जयसिंहपुर में HRTC के सब डिपो और जमीन मिलने की स्थिति में बस स्टेंड के लिए अतिरिक्त 50 लाख रुपये की घोषणा भी उन्होंने की. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार धार में आईटीआई खोलने पर विचार करेगी.
IPH मंत्री महेंद्र ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने भी सभा को संबोधित किया. जयसिंहपुर विधायक रवि धीमान ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया और विधानसभा में की गयी घोषणाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया.