नई दिल्ली. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात का कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री बनने के बाद सुक्खू पहली बार प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिल रहें है. यह शिष्टाचार भेंट होगी.
गौरतलब है कि बीते 19 दिसंबर को भी CM सुक्खू PM से मिलने दिल्ली गए थे. लेकिन कोरोना पॉजिटिव आने की वजह से वह PM से नहीं मिल पाए थे. इसलिए वह दोबारा दिल्ली दौरे पर हैं.
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति से मिले सीएम सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ से भेंट की. यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. सीएम सुक्खू सोमवार सुबह पहले उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ से मिले. उसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले.
सुक्खू ने हिमाचल की संस्कृति से संबंधित प्रतीक चिह्न रणसिंघे भेंट किए
सुक्खू ने उन्हें हिमाचल की संस्कृति से संबंधित प्रतीक चिह्न रणसिंघे भेंट किए. सुक्खू की मुख्यमंत्री बनने के बाद राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से यह पहली शिष्टाचार भेंट है. उनका मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम है. वह प्रधानमंत्री से भी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मिलेंगे. वह प्रधानमंत्री से मिलने के बाद दिल्ली से हमीरपुर लौट आएंगे. वहां 25 जनवरी को हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जा रहे अपने गृह जिला हमीरपुर
आज PM और गृह मंत्री से मिलने के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू अपने गृह जिले हमीरपुर लौटेंगे. इस दौरान उनका गृह जिले में जोरदार स्वागत होगा. मुख्यमंत्री बनने के बाद सुक्खू पहली बार आज हमीरपुर जा रहे हैं. आज वह हमीरपुर में ही रुकेंगे.
कल स्टेट-हुड डे की करेंगे अध्यक्षता
पूर्ण राजत्व दिवस पर कल हमीरपुर में ही CM स्टेट लेवल स्टेट-हुड डे की अध्यक्षता करेंगे और दोपहर बाद वह शिमला लौटेंगे.
मंत्रियों के खाली पद भरने को लेकर मंत्रणा
सूत्रों की मानें तो देर रात तक दिल्ली में कैबिनेट में मंत्रियों के खाली पड़े तीन पद भरने को लेकर भी सीएम ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ चर्चा की है. इस दौरान बोर्ड-निगमों में तैनाती को लेकर भी चर्चा की गई.