शिमला: हिमाचल प्रदेश को सुखविंदर सिंह सुक्खू के रूप में नया मुख्यमंत्री मिल गया है. मुकेश अग्निहोत्री को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया है. प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज पदभार ग्रहण कर लिया है. CM के तौर पर सचिवालय में आज उनका पहला दिन होगा. प्रदेशवासियों की नजरें अब उन पर टिकी हुई हैं, क्योंकि कांग्रेस ने सत्ता पाने के लिए प्रदेश की जनता से अनेकों वादे कर रखे हैं, और राज्य में कैबिनेट का गठन होना है.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने देर शाम पहले HHH होटल में IAS अधिकारियों के साथ एक अनौपचारिक बैठक भी की.
सूत्रों की मानें तो देर रात मुख्यमंत्री ने राज्य के मुख्य सचिव RD धीमान और वित्त सचिव प्रबोध सक्सेना व कुछ अन्य अधिकारियों के साथ पीटरहॉफ में बैठक की है. इसमें राज्य की अफसरशाही में बदलाव को लेकर और वित्त प्रबंधन को लेकर चर्चा की गई.
![](https://www.panchayattimes.com/wp-content/uploads/2022/12/FjspPs1UYAAbroi.jpeg)
हिमाचल के 7वें CM के बने सुक्खू
सुखविंदर सिंह सुक्खू 40 साल की राजनीतिक तपस्या के बाद मुख्यमंत्री बने. प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री 1952 में डॉ. यशवंत सिंह परमार बने. इनके बाद ठाकुर रामलाल, शांता कुमार, वीरभद्र सिंह, प्रेम कुमार धूमल, जयराम ठाकुर राज्य के मुख्यमंत्री बने.
वादों को पूरा करने की होगी पहली चुनौती
हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री बने सुखविंदर सिंह सुक्खू के सामने एक चुनौती यह भी चुनौती यह भी होगी कि वे कांग्रेस के किए वादों को पूरा कर सकें. अपने घोषणा पत्र को कांग्रेस ने प्रतिज्ञा पत्र बताते हुए 300 यूनिट फ्री बिजली, पुरानी पेंशन बहाली समेत दस गारंटियां दी थीं. युवाओं को पांच लाख रोज़गार, स्टार्टअप के लिए करोडों रूपए का फण्ड, हर गाँव में मुफ्त इलाज समेत कई वादे किए गये थे. इनमें से ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली करना बड़ा वादा माना था. अब जब सुक्खू मुख्यमंत्री बन गये हैं, तो उन पर इन वादों को पूरा करने की भी चुनौती होगी. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और खुद सुक्खू ने भी कहा कि हम सभी गारंटियों को लागू करेंगे. पहली की कैबिनेट बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम को भी लागू करने का फैसला लिया जाएगा.
आज प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी की तैनाती संभव
मुख्यमंत्री का आंख व कान माने जाने वाले प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी की आज तैनाती की जा सकती है. सूत्रों की मानें तो इसे लेकर देर रात मुख्य सचिव के साथ आयोजित बैठक में भी चर्चा हुई है.
प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी के अलावा भी कुछ अन्य पदों पर तैनाती हो सकती है. मुख्यमंत्री और डिप्टी CM के कमरे तैयार कर दिए गए हैं. अब इनके कार्यभार संभालने का इंतजार हो रहा है.
श्री सुखविंदर सिंह सुखु को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और श्री मुकेश अग्निहोत्री को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समस्त प्रदेशवासियों को इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं। कांग्रेस सरकार अपने सभी वादे पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सुक्खू की टीम में इन्हें मिल सकती है जगह
विक्रमादित्यके अलावा कैबिनेट के संभावित मंत्रियों पर निगाह डालें तो इस समय धनीराम शाण्डिल, चन्द्र कुमार, जगत सिंह नेगी, हर्षवर्धन चौहान, सुधीर शर्मा, अनिरुद्ध सिंह, विनय कुमार, इंद्र दत्त लखनपाल, राजेंद्र राणा, रोहित ठाकुर, राजेश धर्माणी, नन्दलाल, सुंदर ठाकुर, कुलदीप सिंह पठानिया, भवानी पठानिया, कुलदीप सिंह के नाम चर्चा में है. इसमें एक विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद भी शामिल है.