धर्मशाला. मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को पहली बार जिला कांगड़ा में विशाल जन आभार रैली में काँगड़ा की जनता का विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के लिए आभार जताया. जोरावर स्टेडियम में जन आभार रैली में मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक पूरे मंत्रिमंडल के साथ होगी. जल्द मंत्रिमंडल का गठन होगा. पहली बैठक में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाली, महिलाओं को 1500 रूपए महीना और लाख नौकरियों के फैसले पर मुहर लगेगी.
जोरावर स्टेडियम में जन आभार रैली के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुक्खू की जमकर तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के सरकार बनने के पहले ही दिन जो कदम उठाए हैं, वह सराहनीय हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार और संगठन साथ मिलकर काम काम करेंगे. उन्होंने कहा कि दिवंगत वीरभद्र सिंह की सरकार ने कभी भी भेदभाव की राजनीति नहीं की है. न ही अब प्रदेश में चुनी हुई नई सरकार इस तरह की राजनीति करेगी.
मुख्यमंत्री ने पहले दिन से ही जो-जो कदम जनहित में उठाए हैं, वह सराहनीय हैं, मुख्यमंत्री के इन फैसलों के साथ संगठन पूरी तरह से उनके साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि पूर्व की वीरभद्र सरकार ने जिला कांगड़ा को बहुत कुछ दिया है. कांगड़ा को दूसरी राजधानी का दर्जा देने के अलावा दो माह कांगड़ा से सरकार चलाते रहे हैं. अब उन्ही के नक्शे कदम पर चलते हुए सुक्खू सरकार जनहित में कई फैसले ले रही है.
उन्होंने कहा कि संगठन एकजुट है और एकजुट ही रहेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जब भी काँगड़ा में कोई रैली या जनसभा करना चाहती थीं तो प्रधानमंत्री के आने का बहाना बना कर उन्हें अनुमति नहीं दी जाती थी.
आभार रैली में मुख्यमंत्री सुक्खू ने कई बड़े ऐलान किए
सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस के सभी 40 विधायक एकजुट हैं. मंत्रियों की तरह सभी विधायक काम कर रहे हैं और मुझे हर बात की जानकारी देते हैं. इसी फीडबैक के आधार पर मैंने अभी तक जनहित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं.
देश-विदेश में पढ़ाई कर अनाथ बच्चे भी बन सकेंगे डॉक्टर-इंजीनियर
सीएम सुक्खू ने कहा कि 101 करोड़ रुपये से मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष बनाने का फैसला लिया है. इस पैसे से अनाथ बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक बनने के लिए देश-विदेश में पढ़ सकेंगे. हमारे बच्चों की तरह ही वे घूम भी सकेंगे. इसके अलावा असहाय महिलाओं और बुजुर्गों को भी मदद की जाएगी.
जयराम सरकार ने विस चुनाव से पहले नौ माह में खोल दिए 900 संस्थान
मुख्यमंत्री सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से नौ माह से पहले उनकी सरकार ने 900 संस्थान खोल दिए. पूर्व सीएम ने जनता के साथ ऐसा करके अपराध किया. इससे स्कूल में एक-एक बच्चा ही पढ़ने आता था. स्वास्थ्य संस्थान चपरासी के सहारे चलाए गए. इससे 75 वर्षों में खोले गए संस्थान भी कमजोर हुए. कांग्रेस सरकार पहले भर्तियां करेगी और उसके बाद जरूरत के हिसाब से संस्थान खोलेगी.