शिमला: कांग्रेस सरकार प्रदेश में सिर्फ सत्ता के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन करने आई है और आगामी पांच वर्षों में प्रदेश का आर्थिक दृष्टि से कायाकल्प किया जाएगा, ताकि प्रदेश विकास की दृष्टि से देश का अग्रणी राज्य बने. कांग्रेस सरकार पिछले 40 वर्षों की व्यवस्था बदलने जा रही है और इसके लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं, ताकि लोग आर्थिक रूप से समृद्ध बनें.
यह बात मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने फतेहपुर हलके के दौरे के दौरान कही. इस अवसर पर उन्होंने कई योजनाओं के उद्घाटन किए. उन्होंने फतेहपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से पांच माह पहले कांग्रेस की सरकार बनी है और लोगों के हित में कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश को कर्ज से मुक्त करने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में आय के स्रोत बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि हमने कुछ योजनाओं में परिवर्तन किया है और केंद्र सरकार से भी अपने हक लेने की मांग की है. सीएम ने कहा कि पौंग झील को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. इससे यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और इसके लिए 70 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार फतेहपुर हलके को विकास की दृष्टि से विकसित करेगी.
इससे पहले फतेहपुर हलके के विधायक भवानी सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया. भवानी पठानिया ने मुख्यमंत्री से फतेहपुर हलके को विकसित करने के लिए पौंग झील के क्षेत्र इंडस्ट्री लगाने की मांग की. इस अवसर पर कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, विधायक केवल सिंह पठानिया, मलेंद्र राजन, पूर्व विधायक अजय महाजन सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.