हमीरपुर(भोरंज). उपमंडल भोरंज की सड़कें दुकानदारों और बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण सिकुड़ कर रह गई हैं. दुकानदारों ने भी सड़क तक अपनी दुकानदारी सजाना शुरू कर दी है. भोरंज के विभिन्न कस्बों जैसे सुलगवान, जाहु, भरेड़ी, लदरौर, चंदरूही, बस्सी, तरक्वाड़ी, अवाहदेवी, परोल, कैहरवीं में दुकानें सड़कों पर सजने लगी हैं.
कई जगह तो लोगों ने अवैध निर्माण भी कर रखे हैं. कइयों ने सड़क के किनारे पानी निकासी की नालियों पर जालियां लगा रखी हैं और साथ में बड़े-बड़े पत्थर भी सड़कों के किनारे रखे हैं. इससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों सहित राहगीरों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं.
सड़क किनारे बाइक व स्कूटर भी खड़े रहते हैं. सड़क के दोनों ओर खड़े बाइक व स्कूटरों से सड़क और ज्यादा सिकुड़ जाती है. दुकानदारों द्वारा सड़क पर ही सामान रखने से यह समस्या काफी बढ़ जाती है. आलम यह है कि यहां पर कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है.
सड़क किनारे जहां पर थोड़ी सी जगह खड़ी करने को मिल रही है, वाहन चालक वहीं पर अपने वाहन खड़े कर दे रहे हैं. यही नहीं, भरेड़ी बाजार में खरीददारी करने को अपने वाहनों में आने वाले लोगों को भी पार्किंग न होने से दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं. सड़क किनारे वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. लोगों ने अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसने की मांग की है.