शिमला. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरू कर दिया है. हांलाकि कुछ कांग्रेसी नेताओं के बगावती सुरों के बीच रविवार देर रात को होने वाले टिकटों के आवंटन को पार्टी ने एक दिन के लिए टाल दिया है.
कल होगा उम्मीदवारों का ऐलान
कांग्रेस अब सोमवार यानि 17 अक्टूबर को एक साथ 68 सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी. प्रत्याशियों के चयन के लिए रविवार देर रात तक दिल्ली से शिमला तक वरिष्ठ नेता माथापच्ची करने में जुटे रहे. सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान होने के बाद प्रत्याशियों के नाम घोषित होने की संभावना है.
माथापची जारी
वहीं, टिकट कटने से नाराज नेताओं से होने वाले नुकसान के डैमेज कंट्रोल के लिए रविवार को रात भर बैठकों का दौरा चला. 11 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए छह सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपादास मुंशी, पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू और नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री इस कमेटी में शामिल किए गए हैं.
किन सीटों को लेकर फंसा हैं पेंच
यह कमेटी शिमला शहरी, देहरा, नाचन, कुटलैहड़, गगरेट, चुराह, इंदौरा, बैजनाथ, करसोग, धर्मपुर और शाहपुर सीटों पर दावेदारों को लेकर मंथन करेगी. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेशानुसार इस कमेटी का गठन किया गया है. टिकटों की घोषणा नहीं करने के चलते ही युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों से सोमवार को आयोजित की जाने वाली प्रेस वार्ता को स्थगित करवाया गया है. पार्टी नेताओं के अनुसार सभी नाराज नेताओं से बातचीत जारी है.