शिमला: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि आज विदेशी भी भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं. किसी देश के प्रमुख का पांव छूकर भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत करना इसी बात का परिचायक है. आज देश मजबूत हाथों में हैं और निरंतर विश्व भर में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है.
युवा संगम कार्यक्रम में बोल रहे थे पूर्व सीएम
यह बात उन्होंने आईआईटी मंडी में युवा संगम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. यहां उन्होंने गोवा राज्य से आए 45 स्टूडेंट्स के साथ मुलाकात की. उनसे उनकी हिमाचल यात्रा के बारे में जाना. जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि भारत कभी इकॉनमी में 11वें, 12वें स्थान पर होता था और आज 5वें स्थान पर है जोकि पूरे देशवासियों के लिए गर्व की बात है.
उन्होंने कहा कि आज देश के उत्थान में हर नागरिक का अहम योगदान है. इस योगदान को भविष्य में भी इसी तरह से बनाए रखने की जरूरत है. ठाकुर ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है.
आज एक राज्य को दूसरे राज्य की संस्कृति और सभ्यता सहित वहां हुए विकास कार्यों को जानने का मौका मिल रहा है. इसके लिए सिर्फ पड़ोस के राज्यों को आपस में नहीं जोड़ा गया बल्कि ऐसे राज्यों को आपस में जोड़ा गया है जिनकी संस्कृति बिल्कुल भिन्न है. उन्होंने कहा कि केरल की एक बच्ची ने हिमाचली गाना गया है जोकि इस बात का परिचायक है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का कितनी गहराई तक असर हो रहा है.
इस अवसर पर ये नेता रहे मौजूद
इस मौके पर बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी और आईआईटी मंडी के निदेशक लक्ष्मीधर बेहेरा सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. समारोह के बाद गोवा से आए सभी बच्चे वापस अपने राज्य के लिए रवाना हो गए.