शिमला. ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म पर देशभर से अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है. हर कोई अपनी सुविधा के मुताबिक फिल्म को सही और गलत करार दे रहा है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शांता कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है. हमेशा ही अपनी राय बेबाकी से रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि, पूरे देश में इन दिनों ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म पर चर्चा चल रही है.
शांता कुमार ने आगे कहा कि कुछ प्रदेशों में इसका घोर विरोध हो रहा है, लेकिन इसे देखने वालों की भीड़ भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि भारत से संबंधित एक अति महत्वपूर्ण और खतरनाक विषय पर बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए निर्माता बधाई के पात्र हैं. शांता कुमार ने कहा कि देश की समस्याओं पर इस तरह की फिल्में बनती रहनी चाहिए. निर्माता ने एक फिल्म ही नहीं बनाई बल्कि बहुत बड़ा राष्ट्र हित का काम किया है.
सरकार को विशेष योजना बनाने की जरूरत
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि आज भारतीयता के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है और इस षड्यंत्र से फिल्म निर्माता ने पर्दा हटाया है. भारत में दुनिया के कुछ प्रमुख मुस्लिम और ईसाई संगठन करोड़ों-अरबों रुपये भेजते हैं. ऐसे संगठन भारत को अंदर से तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. शांता कुमार ने आगे कहा कि, बहुत से मौलवी और पादरी इस काम में लगे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि भारतीयता के खिलाफ खड़े गंभीर संकट के बीच ‘द केरल स्टोरी’ का बनाया जाना एक बहुत ही सराहनीय कदम है. शांता कुमार ने कहा कि, भारत सरकार को इस दृष्टि से विशेष योजना बनाकर इस तरह के षड्यंत्र को बेनकाब करने की जरूरत है.