सोलन. प्रमोटर्स ऑफ़ सोशल एंड कल्चरल हेरिटेज संस्था द्वारा हिमाचल गॉट टैलेंट के नाम से इन दिनों प्रदेश भर में ऑडीशन लिए जा रहे है. इस कड़ी में सोलन में भी ऑडीशन लिए गए. इसमें गाने, हास्य, मॉडलिंग तथा डांस प्रतियोगिता के लिए जिला के करीब 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जबकि दूसरे दिन यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एक हज़ार रुपए फीस ली जा रही है.
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे ग्रीन हिल्स ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के चैयरमेन जितेंदर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में प्रतिभा की कमी नहीं है. लेकिन उसे सही मंच देने की आवश्यकता है. जिसके लिए संस्था द्वारा सरहानीय प्रयास किया जा रहा है. भविष्य में इस मंच से कई प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर प्रदेश व् देश का नाम रोशन करेंगे.
निर्णायक मंडलों पर उठता सवाल
सबसे हैरत की बात तो ये है कि आयोजकों द्वारा ऑडिशन तो लिए जा रहे हैं. किंतु निर्णायक मंडल में एक भी ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसे संगीत, डांस की पूर्ण जानकारी हो. इस कारण आयोजकों पर सवाल उठ खड़े हुए हैं क्योंकि जीते हुए प्रतिभागियों को क्या दूसरे जगह पर मान्यता मिल पायेगी.