शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने एक दिसंबर को फिर से कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. इसमें कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा करने के उपलक्ष्य पर होने वाले कार्यक्रम, विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र व विभिन्न विभागों के एजेंडा को लेकर चर्चा की जाएगी.
सरकार के एक साल पूरा करने पर कांगड़ा में कार्यक्रम होगा. इसके जरिए सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला को आमंत्रित किया जा सकता है. कैबिनेट मीटिंग में इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय हो सकती है.
शीतकालीन सत्र को लेकर होगी चर्चा
कैबिनेट मीटिंग में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश होने वाले विधेयकों को भी मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए लाया जा सकता है. विपक्ष के हमलों का सदन में किस तरह जवाब दिया जाए, इस पर भी चर्चा होगी.
स्टोन क्रशर बहाली पर लग सकती है मुहर
प्रदेश में स्टोन क्रशर को लेकर उपजे विवाद को लेकर भी बैठक में कैबिनेट में चर्चा हो सकती है. इसे लेकर सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है, क्योंकि ब्यास बेसिन पर स्टोन 132 स्टोन क्रशर बंद करने की वजह से कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर और में विकास कार्य ठप हो गए है.
निर्माण सामग्री की भारी किल्लत खल रही है. यही नहीं इनके बंद होने से सरकार को भी रोजाना 50 लाख रुपए का राजस्व घाटा हो रहा है. इसे देखते हुए कैबिनेट वैलिड लीज वाले स्टोन क्रशर को बहाल करने की हरी झंडी दिखा सकती है. कैबिनेट डेट फाइनल होते ही सभी विभागों को भी एजेंडा तैयार करने को कह दिया गया है. अगले एक दो दिन में यह फाइनल हो जाएगा.
राज्य चयन आयोग फंक्शनल करने पर हो सकती है चर्चा
कैबिनेट मीटिंग में राज्य चयन आयोग को फंक्शनल बनाने को लेकर भी चर्चा हो सकती है. हालांकि सरकार ने चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव और एडमिनिस्ट्रेटिव की तैनाती कर दी है, लेकिन स्टाफ नहीं होने की वजह से आयोग अभी भर्तियां शुरू नहीं कर पाया. इससे प्रदेश के हजारों बेरोजगार परेशान है. कैबिनेट में इसे फंक्शनल करने के लिए कुछ पद सृजित किए जा सकते हैं.