शिमला. जुब्बल-कोटखाई निर्वाचन क्षेत्र के सब डिवीजन टिक्कर के लिये 20 करोड़ रुपये की तीन सिंचाई योजनाएं मंजूर की गयी हैं. इसकी जानकारी सोमवार को मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने ग्राम पंचायत शरौंठा के नरैण गांव में जनसभा के सामने कही.
रोहित ठाकुर ने नौ किलोमीटर लंबी शरौंथा-थाणा-नरैण-घराला-बरेश्टु-मंढारली सड़क का भूमि पूजन भी किया. उन्होंने कहा कि इस सड़क के स्तर को बढ़ाने के लिये पांच करोड़ खर्च किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस सड़क सुविधा से तीन पंचायतों के छह गांव को लाभ मिलेगा. इस सम्पर्क मार्ग के बनने से कम समय में रोहड़ू पहुंचा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत धराड़ा के घाहरोट गांव को बहाव पेयजल योजना प्रदान की गई है.
रोहित ठाकुर ने गिनायी सरकार की कामयाबियां
उन्होंने कहा कि इस गांव को छोटे वाहन योग्य सड़क सुविधा प्रदान की गयी है. रोहित ठाकुर ने कहा कि जुब्बल-कोटखाई विधान सभा क्षेत्र की हर पंचायत में समान विकास किया गया है. उन्होने दावा किया कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान यहां सड़कों का जाल बिछाया गया है. उन्होने कहा कि पेयजल आपूर्ति व सिंचाई सुविधाएं किसानों-बागवानों को प्राथमिकता के साथ प्रदान की गयी है.
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रमेश चैहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांग्रेस मंडल ओपी रांटा, प्रधान ग्राम पंचायत शरौंठा योगेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य मोती लाल सिंथटा, पूर्व जिला परिषद सदस्य भीम सिंह झौहटा, युवा कांग्रेस मंडल के प्रधान विक्रम कंवर, पूर्व बीडीसी सदस्य लोकपाल छाजटा, राज्य बस सर्विस ऑपरेटर के प्रधान जैसी राम शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.