शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने शूलिनी विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा की प्रदेश सरकार बेटियों की शादी की उम्र 21 वर्ष करने पर विचार कर रही है. वर्तमान न्यूनतम उम्र को बढ़ाने के लिए विस्तृत अध्ययन करने हेतु एक कमेटी का गठन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कमेटी की जब विस्तृत रिपोर्ट आएगी उसके बाद बेटियों की उम्र को 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करने पर विचार किया जाएगा. उन्होंने दीक्षांत समारोह में 53 विद्यार्थियों को पीएचडी डिग्री और 77 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य है तथा यहां से निकल कर अनेक व्यक्तित्व देश-विदेश में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. शूलिनी विश्वविद्यालय में चल रहे 400 शोध कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के विद्यार्थियों ने 1300 पेंटेट हासिल किए हैं, जो उनकी मेहनत और दृढ़निश्चय का प्रतीक है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोल रही है. इसके साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को 20 लाख रुपए का ऋण एक प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त वर्तमान राज्य सरकार ग्रीन इंडस्ट्री को बढ़ावा दे रही है. ई-व्हीकल और सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने शूलिनी विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ इमर्जिंग टेक्नोलॉजी का उद्घाटन भी किया. इससे पहले शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलपति पीके खोसला व प्रो चांसलर विशाल आनंद ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की.
आपदा के समय प्रदेश सरकार ने बेहतर काम किया
सीएम सुक्खू ने कहा कि हाल में आई आपदा ने राज्य में बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि पिछले 50 वर्ष में हमने ऐसी आपदा नहीं देखी, लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार और अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रयास से इस आपदा में फंसे 75 हजार पर्यटकों और 15 हजार गाड़ियों को सुरक्षित निकाला गया.
इसके साथ ही 48 घंटे में आवश्यक सेवाएं अस्थायी तौर पर बहाल की गई. उन्होंने कहा कि यह राजधर्म के प्रति राज्य सरकार का उत्तरदायित्व है, जिसकी विभिन्न स्तर पर प्रशंसा की गई. उन्होंने कहा कि हिमाचल की धरती अतिथियों का सत्कार करना जानती है.