शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले हजारों कर्मचारियों को नियमित करने की अधिसूचना जारी कर दी है. रविवार को अवकाश के बावजूद कार्मिक विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी किए. इसके अलावा चार वर्ष का सेवाकाल पूरा करने वाले दैनिक वेतनभोगियों को भी पक्का करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है.
हिमाचल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार के कर्मचारियों को लाभान्वित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. बावजूद इसके सरकार कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को तीन फीसदी महंगाई भत्ता भी जारी कर चुकी है.
कर्मचारियों को दिया अधिकार- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही ओल्ड पेंशन स्कीम का वादा पूरा किया. इससे 1.36 लाख कर्मचारियों को सीधा लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि सरकार जानती है कि कर्मचारी अपना पूरा जीवन सरकार की सेवा में लगा देते हैं. ऐसे में जब यह कर्मी रिटायर होते हैं, तो इन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार समाज के हर वर्ग के लिए मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर निर्णय ले रही है.