शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून 22 अगस्त से शुरू होने वाला है. यह सत्र 22 अगस्त से शरू होकर 25 अगस्त तक चलेगा. इसके साथ ही वीरभद्र सरकार का यह आखिरी सत्र होगा. इस सत्र में कुल 4 बैठके होंगी. पहली बैठक में शोक उद्गार के साथ ही शासकीय और विधायी कार्य किये जाएंगे.
हिमाचल प्रदेश की 12वीं विधानसभा का यह 16वां सत्र होगा. यदि चुनाव आचार संहिता से पहले कोई विशेष सत्र न हुआ तो वीरभद्र सरकार का यह आखिरी सत्र होगा.सत्र के दौरान जहां सरकार को अपनी उपलब्धियां जनता के सामने रखने का सुनहरा मौका मिलेगा. वहीं, विपक्ष सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ेगी. खासकर गुड़िया, तीसा, होशियार सिंह जैसी घटनाओं को लेकर विपक्षी भाजपा, सरकार को लपेटेगी. आखिरी सत्र में सरकार भी जनता के समक्ष कुछ तोहफों की भरमार लगा सकती है.