शिमला. हिमाचल सरकार ने मंगलवार 23 अगस्त को प्रदेश में तीन आईएएस अधिकारियों के तबादला और पोस्टिंग के आदेश जारी किए. पांच वर्ष के बाद केंद्र सरकार से प्रतिनियुक्ति से हिमाचल लौटी आईएएस एम सुधा देवी को सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. प्रधान सचिव आरडी नजीम को इस विभाग के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है.
राजेश्वर गोयल बने निदेशक विजिलेंस
कार्मिक विभाग की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना में आईएएस राजेश्वर गोयल के विभागों में फेरबदल करते हुए उन्हें निदेशक विजिलेंस और विशेष सचिव गृह एवं विजिलेंस का कार्यभार सौंपा गया है. गोयल को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और निदेशक फोरेंसिक सेवा का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है.
निदेशक खाद्य आपूर्ति केसी चमन को प्रबंध निदेशक खाद्य आपूर्ति निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. पहले राजेश्वर गोयल के पास प्रबंध निदेशक खाद्य आपूर्ति निगम का कार्यभार था.
लोकसेवा आयोग में सदस्य नियुक्त होने के लिए राकेश शर्मा के समय पूर्व सेवानिवृत्ति लेने से निदेशक विजिलेंस और विशेष सचिव गृह एवं विजिलेंस का पद रिक्त हुआ है.