मंडी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने बीते मंगलवार को मंडी जिला के सुंदरनगर में संसदीय क्षेत्र की परिवर्तन रथ यात्रा के समापन समारोह में मौजूद रहे. यहां पर रमन ने प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह पर तीखा हमला बोला. रमन ने कहा कि प्रदेश सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई और प्रदेश केभ्रष्टाचार की पूरे देश में चर्चा हो रही है. आजकल देश में यह कहा जा रहा है कि ‘हिमाचल में चारों ओर अंधेरा है, पहरेदार लूटेरा है’.प्रदेश के मुख्यमंत्री पर सीबीआई, ईडी और अन्य जांच एजैंसियों ने शिकंजा कस रखा है. सीएम का सारा समय जमानत लेने और कोर्ट के चक्कर काटने में ही बीत रहा है. हिमाचल आज ऐसा प्रदेश है जहां के आधे नेता जेल में और आधे बेल पर हैं. जिस प्रदेश के सीएम का ही यह हाल है वहां का मंत्रीमंडल कैसा होगा इसका अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है.
प्रदेश की बदहाल सड़कों को लेकर भी मुख्यमंत्री रमन ने कांग्रेस सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई. सड़कों की तो ”तन डोले-मन डोले” वाली हालत में हैं. गड्डो के कारण तन डोलता है और मन इसलिए डोलता है क्योंकि ध्यान स्कूटर पर पीछे बैठी पत्नी पर जाता रहता है, कहीं वह गिर तो नहीं गई. सड़कों में इतने बड़े-बड़े गड्डे हैं जहां ग्रामीण मछलियां पाल रहे हैं. इस मौके पर डा. रमन सिंह के साथ हिमाचल प्रदेश के कई भाजपा नेता सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.