शिमला. हिमाचल प्रदेश में गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. पिछले एक सप्ताह से लगातार खिल रही धूप से प्रदेश के तामपान में काफी उछाल आया है. मैदानी इलाकों में अब गर्मी का प्रकोप सिर चढकर बोलने लगा है. आलम यह है कि सिरमौर जिला के धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 35 डिग्री को पार कर गया है.
दिल्ली-चंडीगढ़ से ज्यादा तपे सिरमौर- ऊना
धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री और ऊना जिला में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह तामपान दिल्ली व चढीगढ़ जैसे शहरों से भी ज्यादा है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को चंढीगढ़ में अधिकतम तामपान 33.8 डिग्री और दिल्ली में अधिकतम तामपान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जबकि अंबाला में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसकी तुलना में सिरमौर जिला के धौलाकुआं में अधिकतम तामपान दिल्ली-चंडीगढ़ से ज्यादा चल रहा है, तो वहीं प्रदेश के कई जिलो में अधिकतम तामपान इन शहरों के काफी करीब है.
किसानों-बागबानों को राहत
हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ रहने के कारण किसानों-बागवानों को राहत मिली है. मैदानी इलाकों में गेंहू की फसल पकने को तैयार है. ऐसे में मौसम साफ होने से किसानों को राहत मिली है. ऊपरी क्षेत्रों में सेब के बागीचों में फूल खिलने की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में अगर बारिश होती है, तो यह प्रक्रिया बाधित हो सकती है. मौसम साफ होने से बागबानों को राहत मिली है.
15 तक मौसम रहेगा साफ
हिमाचल प्रदेश में 15 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा. इस दौरान बारिश के कोई आसार नहीं है. ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदेश के तापमान में और बढ़ोतरी के आसार हैं. हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 15 अप्रैल को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश की हल्की बौछारें गिर सकती हैं, लेकिन भारी बारिश व ओलावृष्टि का कोई अलर्ट नहीं है.