शिमला. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र राजपूत ने आज यहां कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश निर्वाचन विभाग द्वारा हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है।
राजपूत ने कहा कि इसी कड़ी में निर्वाचन विभाग द्वारा आज यहां हिमाचल जनमत-2017 नाम की एक मोबाइल एप्प जारी की गई है जिसमें पहले के सारे एप्प समाहित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस एप्प के माध्यम से प्रदेश के सभी नागरिक विधानसभा चुनावों से सम्बन्धित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। इस एप्प के तहत प्रदेश का कोई भी नागरिक किसी भी समय ईवीएम के प्रयोग की जानकारी और वीवीपैट से डाले गए वोट की जानकारी हासिल कर सकेगा।
उन्होंने कहा कि विभाग प्रदेश भर में शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक कर रहा है. वहीं होर्डिग व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है. विभाग के प्रयासों के चलते 15 सितम्बर, 2017 तक 1.25 लाख नये मतदाता, मतदाता सूचियों में शामिल किये गये हैं. जिनमें 18 से 19 वर्ष के 40567 ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एप्प से माध्यम से वे पोलिंग स्टेशन कहां-कहां स्थापित किए गए हैं और वोटर लिस्ट से सम्बन्धित जानकारी भी प्राप्त कर सकेगें। इसके अतिरिक्त लोगों की सुविधा के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा जो टॉलफ्री और अन्य सहायक दूरभाष नम्बर स्थापित किए गए हैं उनकी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
इसी एप्प के तहत प्रत्येक नागरिक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का खाका देखने के साथ-साथ स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के विभिन्न माध्यमों की जानकारी भी हसिल कर सकेगा। राजपूत ने बताया कि इसी एप्प के अन्तर्गत प्रत्येक नागरिक मतदान केन्द्रों में मुहैया करवाई जाने वाली विद्युत, पानी, शौचालय आदि विभिन्न मूलभूत सुविधाओं की जानकारी हासिल करने के साथ-साथ लोगों की जागरूकता से सम्बन्धित वीडियो भी देख सकेंगे।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से चुनावों से सम्बन्धित फेसबुक और टवीट्र के माध्यम के साथ-साथ विभाग द्वारा जारी की गई मिस्ड कॉल सेवा की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक इस एप्प को गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं।