चिंतपूर्णी (ऊना). हिमाचल पेंशनर संघ इकाई अम्ब की बैठक का आयोजन वीरवार को देवी मंदिर अम्ब में किया गया. इसकी अध्यक्षता इकाई के प्रधान रमेश भारद्वाज ने की. बैठक में जुलाई 2017 से तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी करने और वृद्धा पेंशन की आयु 80 से 70 वर्ष किए जाने पर प्रदेश सरकार आभार जताया गया.
वहीं, महासचिव देव राज शाण्डिल की अगुवाई संघ के सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित करते हुए प्रदेश सरकार से पेंशनरो के लाखों रुपयों के लंबित पड़े मेडिकल बिलों के भुक्तान के लिए समुचित वजत का प्रावधान करने की मांग उठाई है. पेंशनरों ने सरकार से उम्मीद जताई है कि पेंशनरो के हित में सरकार 5,10 व 15 प्रतिशत लाभ को जोकि 65,70 व 75 वर्ष के उपरांत मिला है. उसे मूल पेंशन में मर्ज करने के बारे शीघ्र अधिसूचना जारी की जाएगी.
इस मौके पर वित्त सचिव जगदीश राम, राज्य प्रतिनिधि जीआर चौधरी, संयुक्त सचिव कैलाश चंद, संगठन सचिव मास्टर निक्का राम, मुख्य सलाहकार मेहर सिंह राजन, सह सचिव दलीप सिंह, उपप्रधान काबुल सिंह, योग राज धीमान, प्रेम दत्त शर्मा, सुख राज, सत्या देवी, करीम बीबी, धर्म पाल, रमेश चंद, अशोक कुमार, केसी शर्मा, जगदीश राम धीमान, ओपी भारद्वाज, तारा चंद, हरवंस लाल शास्त्री, ब्रहम दास, तरसेम चंद, ईश्वर दास बस्सी, रामजी दास व रमेश चंद उपस्थित रहे.