शिमला. हिमाचल में कांग्रेस ने अपनी एक और गारंटी पूरी करने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. प्रदेश के एक लाख लोगों को रोजगार देने के लिए मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में आज पहली बैठक होगी. कांग्रेस की 10 गारंटियों में हर साल एक लाख लोगों को रोजगार देने की गारंटी है.
हिमाचल में 1 लाख युवाओं को रोजगार देने की तैयारी
सुक्खू सरकार की पहली मंत्रिमंडल की बैठक में इस गारंटी को मंजूरी दी गई है. मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में सब कमेटी का गठन किया है. यह सब कमेटी हिमाचल में एक लाख लोगों को रोजगार देने की संभावनाओं का पता लगाएगी.
विभागों से खाली पदों का ब्योरा मांगा
एक लाख लोगों को रोजगार देने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए आज होने वाली बैठक जिन बिंदुओं पर फोकस रहेगी, उनमें मुख्य बिंदु है विभागों में किस कैटेगरी में पदों को भरा जा सकता है. उन पदों को भरने के लिए फाइनेंशियल इंप्लीकेशन्स क्या रहेंगी. बैठक में सचिव कार्मिक और सचिव लेबर एंड एंप्लॉयमेंट भी विशेष रूप से भाग लेंगे.
आज तैयार होगा रोडमैप
हिमाचल में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए कांग्रेस ने चुनाव से पूर्व लोगों से 5 साल में 5 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया. अपने इस वादे को पूरा करने के लिए सुक्खू सरकार ने इस पर काम शुरू कर दिया है. सभी मंत्री अपने-अपने महकमे की समीक्षा बैठकें करके खाली पदों का ब्योरा जुटा रहे हैं. सब कमेटी इन पदों को भरने का रोडमैप तैयार करेगी.