सिरमौर (नाहन). 18 जनवरी से 21 जनवरी तक महाराष्ट्र के रत्नागिरी में आयोजित होने जा रही अंडर-14 राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल के 20 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इन खिलाड़ियों को इन दिनों नाहन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
खास बात यह भी है कि इन खिलाड़ियों में 4 ऐसे खिलाड़ी भी शामिल है जो पहले राष्ट्रीय स्तर पर अपना दमखम दिखा चुके है. आपको बता दें कि इन खिलाड़ियों का चयन हाल ही में धर्मशाला में आयोजित हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से किया गया है.
खिलाड़ियों ने बताया कि उन्हें इस बार भी पूरी उम्मीद है कि हिमाचल राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा.